Wednesday, 29 August 2012
जगन्नाथ विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय में कार्यशाला का आयोजन (E-Cell event (Workshop) held on 18th August '2012 By Jagan Nath University, Jaipur)
जयपुर। शनिवार का दिन जगन्नाथ विश्वविद्यालय के प्रबन्धन संकाय के विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला-आयोजन के लिए समर्पित रहा। प्रबन्धन संकाय के अन्तर्गत गठित उद्यमिता इकाई (ई.डी.पी. सेल) के प्रयास से इस सत्र में प्रथम शैक्षणिक गतिविधि के रूप में ई.डी.पी. वर्कशॉप का आयोजन किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला में मुख्य वक्ता डॉ. वीणा अरोड़ा ने एम.बी.ए. प्रथम एवं तृतीय सेमेस्टर तथा समस्त बी.बी.ए. के छात्र-छात्राओं को कॉरपोरेट एवं वाणिज्य क्षेत्र की विभिन्न शाखाओं में प्रतिस्पर्धी वातावरण के युग में प्रवेश के बारे में बताया। डॉ. अरोड़ा ने कार्यक्रम में अपने 18 वर्षों के संचित अनुभव का लाभ विद्यार्थियों को प्रदान करते हुए बताया कि बिजनेस क्षेत्र में उच्च स्तरीय प्रबन्धन की अपेक्षाओं को पूर्ण करना नव-प्रबन्धकों की इच्छाशक्ति पर निर्भर करता है। ई.डी.पी. सेल की संयोजिका सहायक प्रोफेसर ज्योत्सना शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं वक्ता डॉ . वीणा अरोड़ा का स्वागत करते हुए समस्त प्रतिभागियों का कार्यशाला में उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला के सफल आयोजन के समापन सत्र में सहायक प्रोफेसर रिन्कू शर्मा ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं डॉ. वीणा अरोड़ा का धन्यवाद ज्ञापन करते हुए बताया कि प्रबन्धन संकाय के द्वारा ऐसी शैक्षणिक गतिविधियाँ प्रतिमाह आयोजित की जाती हैं।Wednesday, 8 August 2012
Press Coverage of Orientation Program
Plz Like ,Join and share with ur friends our University Facebook Page for current news and updation
http://www.facebook.com/pages/Jagan-Nath-University-Jaipur/264725480234608
http://www.facebook.com/pages/Jagan-Nath-University-Jaipur/264725480234608
Friday, 3 August 2012
Subscribe to:
Posts (Atom)